नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री896 ने मंगलवार को लोकसभा में एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले 3 महीनों के अंदर कई अवैध टोल नाकों को सरकार बंद कर देगी।

श्री गडकरी ने कहा कि देश में 60 किमी से कम दूरी के बीच में टोल नाका नहीं होगा। लेकिन कई जगहों पर ऐसे टोल नाके चल रहे हैं।

गडकरी ने कहा, ‘‘आज मैं सदन को भरोसा दिलाता हूं कि ऐसे सभी टोल नाके सरकार अगले 3 महीने के भीतर बंद करने जा रही है।

क्योंकि ये गलत काम है और ऐसे टोल नाके चलाना अवैध है.’’ देश के कई इलाकों में लोगों को आस-पास या बेहद कम दूरी पर जाने के लिए भी टोल के पैसे चुकाने पड़ते हैं, क्योंकि नई सड़कें और राजमार्ग बनने से उनके गांवों की दूरी के बीच में टोल नाका पड़ जाता है।

इस समस्या के समाधान पर सदन के सुझाव को मानते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार आधार कार्ड के हिसाब से उस क्षेत्र के लोगों को पास जारी करेगी।

इसे भी पढ़ें – बॉलीवुड में अधूरी रही इन हस्तियों की प्रेम कहानी

इसे भी पढ़ें- सावधान! जल्द लौटा दे अपने दोस्त के पैसे वरना हो सकता है ये अंजाम?

इसे भी पढ़ें- जरूरी खबर: प्लास्टिक से बने चम्मच, गिलास से लेकर झंडे-ईयरबड तक सब बैन

 

Show comments
Share.
Exit mobile version