यूपी| लखनऊ में लॉकडाउन के दौरान घर वापस लौट रहे यात्री को ट्रेन से धक्का देने का मामला सामने आया है|

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक सिकंदराबाद में नौकरी करने वाले बसंत की लॉकडाउन में नौकरी चली गई थी| इस वजह से वह अपने चचेरे भाई व बहनोई गोविंद के साथ वापस घर जाने के लिए निकला|

गोविंद का रिजर्वेशन था वहीं बसंत, जल्दबाजी में टिकट नहीं ले पाया और जब ट्रेन लखनऊ के बादशाह नगर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो वहां बोगी में मौजूद टीटी जय नारायण यादव एक अन्य टीटी के साथ चेकिंग के लिए पहुंचा| इस दौरान बसंत के पास टिकट ना होने से उससे पंद्रह सौ रुपये की चालान की बात कही| बसंत ने एक हजार रुपए दे दिए और कहा कि उसके पास और ₹500 नहीं है| इसी बात को लेकर टीटी और बसंत के बीच कहासुनी हो गई| आरोप है कि टीटी ने बसंत की पिटाई कर दी और उसे ट्रेन से धक्का दे दिया| इस वजह से बसंत ट्रेन के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई|

हालांकि इस दौरान नाराज यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया और टीटी की जमकर पिटाई भी की| दूसरा टीटी मौके से फरार हो गया| बाद में मौके पर जीआरपी पहुंची और मृतक बसंत के बहनोई गोविंद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया| इसके बाद आरोपी टीटी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है|

 

Show comments
Share.
Exit mobile version