लखनऊ। राज्य में एक बड़ी घटना टलती नजर आई।

दरअसल, राजधानी लखनऊ  के काकोरी इलाके में रविवार को एटीएस (ATS) ने घेराबंदी करके अलकायदा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है.

यूपी एटीएस के मुताबिक, इनका हैंडलर पाकिस्तानी है और अलकायदा से भी इनके संबंध हो सकते हैं, जिसका पता लगाया जा रहा है.

एटीएस के मुताबिक आतंकी काकोरी इलाके में रहकर एक बड़ी प्लानिंग कर रहे थे.

जहां पर एटीएस ने आतंकियों को गिरफ्तार किया है वहां पर तीन घर मौजूद हैं. पहला घर शाहिद और गुड्डू का बताया जा रहा है. गुड्डू पांच साल तक सऊदी अरब में रहा और जानकारी मिली है कि ये टेलीग्राम एप के जरिए अलकायदा के संपर्क में था.

दूसरा घर सिराज का और तीसरा रियाज का घर है. बताया जा रहा है कि तीनों घरों के अंदर गुप्त तहखाने बने हैं. अब एटीएस इन तहखानों को खोलने की कोशिश में है.

फिलहाल यह साफ हो गया है यूपी के कई जिले उनके निशाने पर थे. काशी, अयोध्या और मथुरा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सूत्रों के मुताबिक कई राजनेता भी इनके निशाने पर थे. फिलहाल यूपी एटीएस सर्च ऑपरेशन जारी रखा है. आसपास के घरों को भी खाली कराया गया है.

IG जीके गोस्वामी की अगुवाई में हो रहे इस ऑपरेशन में अभी तक दो प्रेशर कूकर बम, टाइम बम और भारी मात्रा में असले बरामद हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक, एटीएस की टीम एक हफ्ते से आतंकियों को ट्रेस कर रही थी. पकड़े गए आतंकियों के कनेक्शन अलकायदा से सामने आये हैं. बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया है.

Show comments
Share.
Exit mobile version