लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा बिष्ट यादव ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए 11 लाख 11 हजार रुपये का चंदा दिया है. दान के बाद अपर्णा ने कहा कि मैंने ये स्वेच्छा से किया है. मैं अपने परिवार की जिम्मेदारी नहीं ले सकती.

अपर्णा बिष्ट यादव ने कहा कि अतीत कभी भी भविष्य के बराबर नहीं होता है. उन्होंने कहा,’नेताजी के समय क्या हुआ, इस पर मैं टिप्पणी नहीं करना चाहती. बीता समय कभी भी भविष्य की बराबरी नहीं कर सकता. हम वर्तमान और भविष्य हैं. मैंने अपनी इच्छा से दान दिया है. मैं अपने परिवार द्वारा लिए फैसलों की जिम्मेदारी नहीं ले सकती. मेरा मानना है कि हमारी आने वाली पीढ़ियों को रामभक्त होना चाहिए.’

अपर्णा ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने राम जन्मभूमि के लिए लड़ाई लड़ी. यह भी कहा कि भगवान राम हमारे देश का चरित्र निर्धारित करते हैं. हर भारतीय को जिम्मेदारी है कि वह खुद से आगे आकर जितना संभव हो, मंदिर के लिए उतना दान दे.

इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राम मंदिर के लिए चंदा जुटाने वालों को चंदाजीवी कहा था. अपर्णा बिष्ट यादव के श्रीराम मंदिर को दान दिए जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि अवसर ढूंढने वालों ने आपदा में मौका ढूंढ लिया है. बता दें कि अपर्णा बिष्ट यादव अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव की पत्नी हैं. प्रतीक यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे हैं. मुलायम सिंह यादव ने यूपी का मुख्यमंत्री रहने के दौरान 1990 में अयोध्या पहुंचे कारसेवकों पर गोली चलवाई थी, जिसमें कई लोग मारे गए थे.

Show comments
Share.
Exit mobile version