कन्नूर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने मंगलवार को दो महिलाओं को सोशल मीडिया के जरिए इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह की विचारधारा का कथित तौर पर प्रचार करने के आरोप में हिरासत में लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि कन्नूर शहर के एक व्यावसायिक उपनगर थाना में महिलाओं को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया।
हालांकि, उन्होंने एनआईए की कार्रवाई के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी। कन्नूर की रिपोर्टों में कहा गया है कि एनआईए ने इस साल मार्च में कन्नूर से अपने समूह के एक अन्य सदस्य की गिरफ्तारी के बाद पहले उनके आवासों पर छापेमारी की थी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस समूह में वे सक्रिय सदस्य थे, उसने क्रॉनिकल फाउंडेशन नामक एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से कथित तौर पर आईएस की विचारधारा का प्रचार किया।