मुंबई। औरंगाबाद के मतदाता रत्नाकर भीमराव चौरे ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर हिंदुत्व के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने हिंदुत्व के नाम पर वोट मांगकर कांग्रेस-राकांपा के साथ सरकार बनाने के लिए सक्रिय उद्धव ठाकरे, चंद्रकांत खैरे व स्थानीय विधायक प्रदीप जायस्वाल पर बेगमपुरा पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने की तहरीर दी है।
चौरे ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि चुनाव के दौरान उद्धव ठाकरे, पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे और भाजपा-शिवसेना गठबंधन के उम्मीदवार ने कहा था कि हिंदुत्व की रक्षा के लिए प्रदीप जायस्वाल को वोट दें। इसी वजह से उनके परिवार ने प्रदीप जायस्वाल को वोट दिया था, लेकिन चुनाव बाद उद्धव ठाकरे अपने वादे से मुकर गए।

Show comments
Share.
Exit mobile version