Sonipat : जमीन के लफड़ में एक शख्स की ईंट से कूच कर हत्या कर दी गई। इल्जाम है कि शख्स के भतीजे ने ही हत्या कर दी है। घटना शुक्रवार रात की है। सूचना मिलने पर पहुंची मुरथल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल सोनीपत में भिजवाया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

सोनीपत के गांव मलिकपुर में जमीन को लेकर दो परिवारों में विवाद चल रहा था। गांव मलिकपुर निवासी हरिओम ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि वह तीन भाई थे। बड़े भाई धर्मराज का निधन हो चुका है। उसका भाई श्रीओम (52) व सबसे छोटा वह खुद (हरिओम) है। वह रात को दस बजे अपने भाई श्रीओम के पास थे। उनका बड़े भाई धर्मराज के बेटे रोमी के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। शुक्रवार की रात को रोमी अपने दोस्त अमित के साथ उनके घर आया। उनके भाई ने डीसी कार्यालय में रोमी के खिलाफ उनकी जमीन पर जबरन बिजाई करने की शिकायत दे रखी है।

रोमी के दोस्त अमित ने उसे जबरन अपनी बाइक पर बैठाया। गांव के राकेश की दुकान के पास छोड़ गया। उनका भतीजा रोमी उनके भाई श्रीओम के घर पर ही था। जब वह घर आया तो देखा कि रोमी व उसका दोस्त अमित उनके भाई श्रीओम के सिर ईंटों से हमला कर रहे थे। उसके शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग गए। उनके भाई श्रीओम की मौत हो गई थी। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। सूचना के बाद मुरथल थाना से पहुंचे एसआई बिजेंद्र सिंह की टीम ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढ़ें : आरक्षण से मिला महिला नेतृत्व बनेगा उज्जवल भविष्य की गारंटी : पीएम मोदी

Show comments
Share.
Exit mobile version