नयी दिल्ली, 6अप्रैल। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आज कैबिनेट की बैठक में लिए गये दो महत्वपूर्ण निर्णयों का स्वागत किया है।श्री मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर सांसदों के वेतन में एक साल के लिए 30 फीसदी की कटौती होगी। इसके संदर्भ में अध्यादेश लाने का निर्णय हुआ।सरकार ने दो वर्षों यानी वर्ष 2020-21और 2021-22 तक के लिए सांसद निधि को अस्थायी तौर पर स्थगित करने का निर्णय लिया है। अब प्रत्येक सांसद की दो वर्ष की निधि यानी 10 करोड़ की राशि कोरोना वायरस के कारण उपजे संकट से लड़ने के लिए स्वास्थ्य संसाधन जुटाने में दी जायेगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version