नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच मंगलवार को स्वास्थ्य और उर्जा क्षेत्र से जुड़े तीन करार हुए हैं। इसमें से दो स्वास्थ्य से जुड़े समझौता ज्ञापन हैं और एक तेल उत्पादन कंपनियों के बीच सहयोग पत्र है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के साझा बयान से पूर्व इन करारों को घोषणा की गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और अमेरिका के स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग के बीच मानसिक स्वास्थ्य और मेडिकल उत्पादों की सुरक्षा से जुड़े दो समझौता ज्ञापन हुए हैं। साथ ही भारतीय तेल निगम लिमिटेड व एक्सॉनमोबिल इंडिया एलएनजी लिमिटेड और अमेरिका की चार्ट इंडस्ट्रीज इंक के बीच सहयोग पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version