Allahabad : तीन महिला TTE की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो बरेली जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच का है। वीडियो में दिख रहा है कि तीन महिला TTE एक महिला यात्री के साथ बदसलूकी कर रही हैं। पहले तो उस यात्री का कॉलर पकड़ कर खूब झकझोरा गया। फिर उसे कई थप्पड़ जड़े गये। जब यात्री को थप्पड़ मारा जा रहा था तब दूसरी महिला TTE उस महिला यात्री का हाथ पकड़े नजर आ रही है। यह सारा नजारा देख वहां कुछ लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद उसके कॉलर को पकड़ उसे प्लेटफॉर्म पर घसीटते हुए ले जाया गया। तीनों महिला टीटीई वर्दी में हैं और उनके गले में पहचान पत्र भी लटक रहा है।

2 मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियों को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया है। वीडियो में कुछ आवाजें भी आ रही हैं। यात्री कह रहे हैं कि टीटीई बदतमीजी कर रही हैं। जानकारी के अनुसार मुरादाबाद मंडल के डीआरएम आरके सिंह और इज्जतनगर मंडल की डीआरएम रेखा यादव ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है और जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें : बच्चियों को पढ़ाएंगे, इंजीनियर-डॉक्टर और अफसर भी बनाएंगे : सीएम हेमंत

इसे भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा महिला टीटीई की गुंडागर्दी का वीडियो

इसे भी पढ़ें : झारखंड में इन लोगों की बढ़ेगी सैलरी, प्रतिवेदन जारी

इसे भी पढ़ें : घूसखोर पोस्टल असिस्टेंट चढ़ा CBI के हत्थे

इसे भी पढ़ें : पहाड़ी मंदिर के दान पेटी खोला गया, तीन लाख खराब नोट मिले

Show comments
Share.
Exit mobile version