उज्जैन।  मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में गुरुवार को महाकाल मंदिर में खलबली मच गई. एक महिला बुर्का पहनकर बाबा महाकाल के दर्शन करने महाकालेश्वर मंदिर पहुंच गई. उसे देख सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए. जब सुरक्षाकर्मियों ने महिला से पूछताछ की तो पता चला कि उसने कहा वह ‘जिन्न’ के आदेश पर मंदिर में आई है. इसके बाद वहां तैनात पुलिस ने उसे दर्शन कराए.

इसे भी पढ़ें – महंगाई से निकल रही आम आदमी की जान! फिर से बढ़े सर्फ-साबुन के दाम 

इसे भी पढ़ें – ‘हेमामालिनी’ की कीटनाशक पीने से मौत

इसे भी पढ़ें – बिग अलर्ट: झारखंड में इन इलाकों में शुरू होने वाली है बारिश, पढ़ें लिस्ट

इसे भी पढ़ें- आम आदमी को लगने वाला है बड़ा झटका, भारत में Petrol Diesel 5-6 रुपये लीटर महंगा!

इसे भी पढ़ें-DJ हुआ बंद तो घोड़ी पर बैठ कर थाने पहुंचा दूल्हा और पूरी बारात इसके बाद…

इसे भी पढ़ें-23 से 27 फरवरी तक सितारों का उलटफेर, शनि समेत 4 ग्रह बदलेंगे राशि, जानें-किन राशि पर भारी रहेगी ग्रहों की चाल

इसे भी पढ़ें-Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत

इसे भी पढ़ें-Paytm ने आम आदमी से लेकर बड़े अमीरों को दिया जोर का झटका; जानें क्या हुआ?

इसे भी पढ़ें-17 फरवरी से शुरू फाल्गुन माह, देखें व्रत-त्योहार की लिस्ट

इसे भी पढ़ें-Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा

इसे भी देखें- रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम

इसे भी पढ़ें- ‘पापा आप के राज में कोई खुश नहीं रह सकता’…. लिख 11वीं मंजिल से कूदी फैशन डिजाइनर

गौरतलब है कि महिला जैसे ही महाकालेश्वर मंदिर पहुंची और उसे बुर्के में देख लाइन में लगे भक्त हैरान हो गए. लोगों की सुरक्षा के लिए वहां तैनात पुलिसकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों की नजर भी उस पर पड़ी. उन्होंने महिला को उसी जगह रोक दिया, जहां वह थी. उसके बाद महिला से पूछताछ की जाने लगी. इस बीच ये मामला मंदिर समिति अधिकारियों तक पहुंचाया गया. अधिकारियों को महाकाल के दर्शन की अनुमति दे दी. उसके बाद पुलिसकर्मी महिला को लेकर अंदर गए.

बुर्का पहनकर आई महिला हिंदू थी

बताया जाता है कि बुर्का पहनकर महाकालेश्वर मंदिर आने वाली महिला मुस्लिम नहीं थी. उसका नाम लक्ष्मी था. महिला राजस्थान के भीलवाड़ा की रहने वाली थी. उसके साथ उसकी मां और उसके पिता डालचंद भी दर्शन करने आए थे. पुलिस ने दर्शन कराने से पहले सभी की जांच की और पूछताछ के बाद दर्शन कराए.

 

महिला ने बताई ये वजह

मंदिर परिसर में तैनात महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि लक्ष्मी से लंबी पूछताछ की गई. उसके बुर्का पहनने की वजह ने हैरान कर दिया. उसने कहा कि ‘जिन्न’ के आदेश पर बुर्का पहनकर महाकाल मंदिर आई है. हालांकि, महिला के माता-पिता का कहना था कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. लक्ष्मी कई दिनों से बुर्का पहनकर महाकाल मंदिर में दर्शन करने की जिद कर रही थी. उसकी इच्छा पूरी करने के लिए परिवार उसे इस गेटअप में मंदिर ले आया.

Show comments
Share.
Exit mobile version