गाजियाबाद,17फरवरी(स्वदेश टुडे)। लोनी पुलिस ने गुरुवार को ट्रैक्टर चालक फरियाद हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मुस्तफाबाद से अयूब अली को गिरफ्तार कर लिया है। अयूब ने फरियाद की हत्या अपनी बहन की ससुराल में चोरी करने और बहन के साथ बदतमीजी करने का बदला लेने के लिए की थी।

इसे भी पढ़ें- आम आदमी को लगने वाला है बड़ा झटका, भारत में Petrol Diesel 5-6 रुपये लीटर महंगा!

इसे भी पढ़ें- अब नहीं होगी जंग? यूक्रेन बॉर्डर से रूसी सैन्य टुकड़ियों की वापसी शुरू; जानें कैसे रुका सबसे बड़ा विश्वयुद्ध

इसे भी पढ़ें-DJ हुआ बंद तो घोड़ी पर बैठ कर थाने पहुंचा दूल्हा और पूरी बारात इसके बाद…

इसे भी पढ़ें-23 से 27 फरवरी तक सितारों का उलटफेर, शनि समेत 4 ग्रह बदलेंगे राशि, जानें-किन राशि पर भारी रहेगी ग्रहों की चाल

इसे भी पढ़ें-Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत

इसे भी पढ़ें-Paytm ने आम आदमी से लेकर बड़े अमीरों को दिया जोर का झटका; जानें क्या हुआ?

इसे भी पढ़ें-17 फरवरी से शुरू फाल्गुन माह, देखें व्रत-त्योहार की लिस्ट

इसे भी पढ़ें-Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा

इसे भी देखें- रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम

इसे भी पढ़ें- ‘पापा आप के राज में कोई खुश नहीं रह सकता’…. लिख 11वीं मंजिल से कूदी फैशन डिजाइनर

क्या था मामला?

लोनी थाना प्रभारी अजय चौधरी ने बताया कि 15 फरवरी को मुस्तफाबाद निवासी फरियाद की लाश बरामद हुई थी। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। पुलिस ने फरियाद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच पड़ताल शुरू की और हत्यारे तक पहुंच गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुस्तफाबाद निवासी अयूब अली को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पहले तो कुछ नहीं बताया लेकिन बाद में सख्ती करने पर उसने पुलिस के सामने सब कुछ सच उगल दिया।

कैसे की हत्या?

उसने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले फरियाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी बहन की ससुराल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। साथ ही उसकी बहन के साथ बदसलूकी भी की थी। जिसे लेकर उस समय तो मामला शांत कर दिया गया था लेकिन वह बहन की बेइज्जती की बात को भूल नहीं पा रहा था और फरियाद से बदला लेने की फिराक में घूम रहा था।

उसने किसी तरह फरियाद का मोबाइल नंबर प्राप्त किया और फिर उससे संपर्क कर मेलजोल बढ़ाया। इस बीच दोनों दोस्त बन गए। इसी के चलते 15 तारीख को वह फरियाद को अपने साथ ले आया और पहले दोनों ने मिलकर बीड़ी पी। जब फरियाद बीड़ी पी रहा था तभी उसने गले में रस्सी डालकर फरियाद की हत्या कर दी और शव को छुपा कर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त की गई रस्सी भी बरामद कर ली गई है।

Show comments
Share.
Exit mobile version