लखनऊ। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों की तारीफ की है। डब्लूएचओ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से योगी सरकार की तारीफ में एक के बाद एक कई ट्वीट किए, जिसमें लिखा कि प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों का पता लगाने के लिए टीमें गठित की, जिसने घर-घर जाकर ना सिर्फ कोविड के संदिग्ध मरीजों की टेस्टिंग कर उनकी पहचान की बल्कि संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच की। राज्य का स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण इलाकों में जारी इस वृहद अभियान पर पैनी नजर बनाए हुए हैं

गौरतलब है कि यूपी में कोरोना के रिकवरी रेट में उत्तरोत्तर सुधार दर्ज किया जा रहा है। पिछले 15 दिनों में राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 75 हजार की गिरावट आई है। नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है, जिससे संक्रमितों की संख्या कम हो रही है। पंचायत चुनाव के बाद सरकार ने 5 मई से ग्रामीण इलाकों में वृहद टेस्टिंग अभियान चलाया है।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version