दमोह जिले के बांदकपुर कस्बे में पुलिस के जुर्माने से बचने के लिए युवक ने पेटीकोट को मास्क की तरह नाड़े से बांध लिया।
पुलिस ने युवक से बिना मास्क के घूमने पर जुर्माने की बात कही
युवक ने बैग में से पत्नी के लिए खरीदा ‘पेटीकोट’ (साया) नाड़े से बांध लिया

मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इसकी वजह भी सामने आ रही है कि लोग संक्रमण से बचने के लिए नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर की बात है- लोग मास्क तक नहीं लगा रहे हैं। दमोह जिले के बांदकपुर कस्बे में अब पुलिस लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सड़कों पर उतरी है।

रविवार सुबह इसी मुहिम में पुलिस जब बाजार में गश्त कर रही थी, उसी दौरान एक युवक बिना मास्क के बाजार में खरीदारी करते दिखा। पुलिस ने युवक से जैसे ही बिना मास्क के घूमने पर जुर्माने की बात कही तो उसने अपने बैग में से पत्नी के लिए खरीदा ‘पेटीकोट’ (साया) नाड़े से बांध लिया। युवक को ऐसा करते देख पुलिसकर्मी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

Show comments
Share.
Exit mobile version