नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते स्थगित हुए 12वीं के बोर्ड एग्जाम पर आज (31 मई) को फैसला संभव है. परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है, जिस पर आज कोई फैसला लिया जा सकता है. FICCI ने केंद्र से परीक्षा रद्द करने की मांग की है. कोर्ट में दर्ज की गई याचिका में CBSE तथा ICSE बोर्ड परीक्षाओं को कोरोना के खतरे को देखते हुए रद्द करने की मांग की गई है.
कोरोना महामारी स्थिति के कारण, बोर्ड ने इस वर्ष की कक्षा 12 की परीक्षा स्थगित कर दी थी. बोर्ड ने केन्द्र सरकार को परीक्षाएं आयोजित करने के 2 उपाय भी सुझाए हैं जिस पर विचार के बाद केन्द्रीय शिक्षामंत्री कोई निर्णय 01 जून को सुना सकते हैं. मगर संभव है कि उच्चतम न्यायालय में इस मामले पर पहले ही फैसला सुना दिया जाए.
Show
comments