नई दिल्ली। covid restriction: भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है. रोजाना दर्ज किए जा रहे नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है. इसी गिरावट को बनाए रखने के लिए केंद्र पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड नियमों (Covid Protocols) की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- आम आदमी को लगने वाला है बड़ा झटका, भारत में Petrol Diesel 5-6 रुपये लीटर महंगा!
इसे भी पढ़ें- अब नहीं होगी जंग? यूक्रेन बॉर्डर से रूसी सैन्य टुकड़ियों की वापसी शुरू; जानें कैसे रुका सबसे बड़ा विश्वयुद्ध
इसे भी पढ़ें-DJ हुआ बंद तो घोड़ी पर बैठ कर थाने पहुंचा दूल्हा और पूरी बारात इसके बाद…
इसे भी पढ़ें-Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत
इसे भी पढ़ें-Paytm ने आम आदमी से लेकर बड़े अमीरों को दिया जोर का झटका; जानें क्या हुआ?
इसे भी पढ़ें-17 फरवरी से शुरू फाल्गुन माह, देखें व्रत-त्योहार की लिस्ट
इसे भी पढ़ें-Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा
इसे भी देखें- रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम
इसे भी पढ़ें- ‘पापा आप के राज में कोई खुश नहीं रह सकता’…. लिख 11वीं मंजिल से कूदी फैशन डिजाइनर
भूषण ने अपने पत्र में अतिरिक्त कोविड-19 प्रतिबंधों (Covid Restrictions) की समीक्षा करने और संशोधन करने या उन्हें खत्म करने के लिए कहा है क्योंकि देश में महामारी लगातार कम होती नजर आ रही है.
भूषण ने अपने पत्र में कहा कि, राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को भी दैनिक आधार पर मामलों के कम होने के स्तर और संक्रमण के प्रसार की निगरानी जारी रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वे महामारी पर लगान लगाने के लिए पांच स्तरीय रणनीति भी बना सकते हैं. जिसमें टेस्ट- ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड के उचित व्यवहार का पालन किया जाता है.
देश में बुधवार को आए 30,615 नए केस
गौरतलब है कि भारत में कोविड-19 के 30,615 नए मामले आने से कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,27,23,558 हो गयी है, जबकि उपचाराधीन मामलों की संख्या घट कर 3,70,240 हो गयी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार के आंकड़ों के अनुसार, 514 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,09,872 हो गयी है. कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या लगातार 10वें दिन एक लाख से कम दर्ज की गयी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.87 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.94 प्रतिशत हो गयी है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या में 52,887 मामलों की कमी दर्ज की गयी है.
देश में पॉजिटिविटी रेट हुआ 2.45 फीसदी
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण की दैनिक दर 2.45 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 3.32 प्रतिशत है. इस संक्रामक रोग से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,18,43,446 हो गयी है. संक्रमण के कारण मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गयी है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 173.86 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, देश में जिन 514 और मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से 304 मरीज केरल से थे, जबकि 35 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में हुई.
आंकणड़ों के अनुसार, देश में अब तक संक्रमण से कुल 5,09,872 लोगों की मौत हुई है जिनमें से महाराष्ट्र में 1,43,451, केरल में 62,681, कर्नाटक में 39,691, तमिलनाडु में 37,946, दिल्ली में 26,081, उत्तर प्रदेश में 23,404 और पश्चिम बंगाल में 21,061 लोगों की मौत हुई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.