अनूपपुर। तापमान में लगातार गिरावट के कारण जिले में जनजीवन प्रभावित हुआ है। इससे सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे ज्यादा प्रभावित हैं। ठंड़ से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के अवकाश घोषित किया है।
कलेक्टर सोनिया मीना ने तापमान में लगातार गिरावट के कारण 22 दिसंबर को जारी आदेश में जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं, छात्रावासों, आश्रमों तथा सीबीएसई, आईईएसई सहित कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को 22, 23, 24 दिसम्बर एवं 01 जनवरी 2022 तक अवकाश घोषित किया है। कलेक्टर द्वारा घोषित अवकाश आदेश में कहा हैं कि अवकाश दिवसों में सभी शिक्षक नियमित समय पर विद्यालय में उपस्थित होकर अपने कार्यालयीन कार्य सम्पादित करेंगे। उल्लेखनीय है कि म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है, परन्तु शीत ऋतु एवं तापमान में लगातार गिरावट के कारण जिले के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है।