गया. बिहार के गया जिले में दो पॉजिटिव केस आने के बाद लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए महिलाओं ने हाथ में डंडा उठा लिया है। जिले के गेवालबीघा में महिलाओं ने डंडे से अपने मोहल्लों की बैरिकेडिंग की है ताकि कोई भी बाहर का व्यक्ति इस मोहल्ले में प्रवेश नहीं कर सके और मोहल्ले का कोई आदमी यहां से बेवजह बाहर नहीं जा सके।

महिलाओं का कहना है कि बिना किसी जरूरत के सड़कों पर निकलने वालों को सबक सिखाया जाएगा। कोरोनावायरस के चेन को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की अपील को मानना बहुत जरूरी है। अगर इस मुश्किल वक्त में भी लोग हालात को नहीं समझ पा रहे हैं उन्हें डंडे से सबक सिखाया जाएगा। कुछ लोगों की वजह से पूरे समाज और देश को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

24 घंटे में दो पॉजिटिव केस

दुबई से गया लौटी 40 साल की महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई और इसके साथ की गया जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर दो हो गई। इससे पहले मुंगेर से लौटे एक 23 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई।

शाम छः बजे के बाद शहर वीरान 

शहरी इलाकों में लॉकडाउन का पूरा असर देखा जा रहा है। सुबह छः बजे से शाम छः बजे तक लोग घरों से जरूरी सामान खरीदने के लिए निकलते हैं और वहीं शाम होते ही पूरा शहर वीरान हो जाता है। पुलिस सभी दुकानों को बंद करा देती है। टॉवर चौक समेत शहर के सभी प्रमुख इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहती है।

Show comments
Share.
Exit mobile version