सुनील शुक्ला, शिमला। विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग ने इतिहास रच दिया है। इस पोलिंग बूथ पर रिकॉर्ड 100% वोटिंग हुआ है। लाहौल-स्पीति जिले के टाशीगंग पोलिंग बूथ पर सेना के हेलिकॉप्टर से पोलिंग टीम को भेजा गया था।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक वर्मा ने कहा कि यहां कड़कड़ाती ठंड है, इसके बावजूद दुनिया के सबसे ऊंचे बूथ पर मतदाता वोट डालने पहुंचे। हिमाचल प्रदेश में सभी 68 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है।
यहां लाहौल-स्पीति जिले में दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टाशीगंग में सभी 52 मतदाता है। सभी मतदान किया है। यहां 100 फीसदी वोटिंग हुई है। इसके साथ ही यहां इतिहास भी बन गया है। चुनाव आयोग ने 15,256 फीट की ऊंचाई पर सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ स्थापित किया था। इस बूथ पर टाशीगंग, काजा गांव के लोगों ने मतदान किया।
हिमाचल में 66% वोटिंग
हिमाचल प्रदेश में शाम 5 बजे तक 66% वोटिंग होना सामने आया है। यहां सभी 68 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ था और शाम 5 बजे खत्म हो गया है। 2017 के विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 75.57 फीसदी मतदान हुआ था।
#worlds #oldest #record100voting #PollingBooth #HimachalPradesh #LegislativeAssemblyElection2022 #tashigang