प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बसंत पंचमी पर्व की पुण्य बेला पर गुरुवार को अरैल घाट पहुंचे और संगम में स्नान किया। मुख्यमंत्री योगी ने मां गंगा की पूजा-अर्चना करके देश में शांति के लिए आशीर्वाद मांगा।

माघमेला के महत्वपूर्ण स्नान पर्व बसंत पंचमी की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नन्दी, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, सतुआ बाबा उर्फ संतोष दास के साथ संगम के अरैल घाट पर पहुंचे और गंगा में डुबकी लगाया।
स्नान करने के बाद योगी व उनके सहयोगी मंत्रियों ने पूजा-अर्चना की। यहां से मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचे। वह प्रयागराज से आगे बढ़ने वाली गंगा यात्रा को रवाना करेंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version