लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं प्रभारी संगठन वीरेंद्र चौधरी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार रोजगार देने में पूरी तरह फेल है। उन्होंने कहा कि जब सरकार चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दे रही है तो उसके रोजगार के अन्य दावों पर सवालिया निशान खड़ा होता है । सरकार बेरोजगारों, युवाओं का भरोसा तोड़ चुकी है।
पुलिस विभाग के चयनित 49568 अभ्यर्थियों में 35568 अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण व नियुक्ति के सम्बन्ध में योगी सरकार की हीलाहवाली से पीड़ित अभ्यर्थियों द्वारा पिछले 5 दिनों से प्रशिक्षण व नियुक्ति की मांग को लेकर इको गार्डन में धरना दे रहे हैं। सरकार के इशारे पर किये जा रहे उनके उत्पीड़न को देखते हुए शुक्रवार को उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं प्रभारी संगठन वीरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग के चेयरमैन मनोज यादव व जावेद अहमद खान ने इको गार्डेन पहुंचकर पीड़ित अभ्यर्थियों से पूरी जानकारी प्राप्त की।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं प्रभारी संगठन वीरेन्द्र चौधरी ने पीड़ित अभ्यर्थियों से मुलाकात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है। उन्होनें पीड़ित अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर उनका उत्पीड़न नहीं होने देगी और उनकी मांगों को लेकर उनके हक में सदन में आवाज उठायेगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version