नई दिल्ली| कल के बाद से आप WhatsApp पर कई सारी सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे| दरअसल WhatsApp पर नई प्राइवेसी पॉलिसी ऐक्सेप्ट करने की डेट 15 मई रखी गई है| साथ ही कहा गया है कि प्राइवेसी पॉलिसी ऐक्सेप्ट नहीं करने वाले यूजर्स के ऐप फंक्शन्स कम कर दिए जाएंगे|  इस फंक्शन में WhatsApp के कई बेसिक्स फीचर्स शामिल हैं|

बता दे कि पहले कंपनी ने कहा था WhatsApp यूजर्स को प्राइवेसी पॉलिसी ऐक्सेप्ट करना ही होगा वर्ना अकाउंट को डिलीट कर दिया जाएगा|
अब WhatsApp की ओर से कहा गया है अकाउंट डिलीट नहीं होगा लेकिन फंक्शन को काफी लिमिटेड कर दिया जाएगा| ऐप को पूरा यूज करने के लिए आपको हर हाल में प्राइवेसी पॉलिसी को ऐक्सेप्ट करना ही होगा| इसके अलावा कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है|

अगर आपने ऐसा नहीं किया तो कंपनी ने कहा है कि कुछ हफ्ते की लिमिटेड फंक्शनलिटी के बाद आपको WhatsApp पर इनकमिंग कॉल या नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा| ऐसी स्थिति में यूजर्स को सेलेक्ट करना होगा वो नई प्राइवेसी पॉलिसी ऐक्सेप्ट करेंगे या नहीं| प्राइवेसी पॉलिसी ऐक्सेप्ट नहीं करने की स्थिति में यूजर को ऐप डिलीट करना होगा|

हालांकि, इस पॉलिसी से नाराज कई यूजर्स दूसरे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Signal और Telegram की ओर जा रहे हैं.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version