धनबाद,  । गोविंदपुर प्रखंड की परासी पंचायत में माओवादी संगठन के इश्तहार से शुक्रवार को सनसनी फैल गई। भाकपा (माओवादी) की ओर से यह इश्तहार दुमदुमी स्थित गांव के बाहर बंद पड़े सॉफ्ट कोक इंडस्ट्रीज की दीवार पर चिपकाया गया है। इस सॉफ्ट कोक का मालिक जमरूद्दीन अंसारी है। माओवादियों ने उन्हीं के परिवार को निशाना बनाया है। जमरूद्दीन की पत्नी जमीला बीबी परासी पंचायत की मुखिया हैं। समझा जा रहा है कि इश्तहार गुरुवार की रात किसी समय चिपकाया गया है। शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे सॉफ्ट कोक के गार्ड माथुर गोस्वामी की नजर दीवार पर चिपके लाल रंग की स्याही से लिखे इश्तहार पर पड़ी। उसने तुरंत इसकी सूचना तुरंत जमरूद्दीन अंसारी को दी। जमरूद्दीन ने पुलिस को सूचित किया। तब तक माओवादियों द्वारा इश्तहार चिपकाये जाने की खबर गांव में फैल गई। इश्तहार देखने गांववालों की भीड़ जुट गई। पुलिस पोस्टर उखाड़ कर थाना लेकर चली गई। पुलिस ने मुखिया जमीला बीबी, उसके पति जमरूद्दीन अंसारी आदि समेत ग्रामीणों से पूछताछ की। इस संबंध में मुखिया जमीला बीबी ने गोविंदपुर थाना में आवेदन दिया है। पुलिस इसके विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है कि यह वास्तव में उग्रवादी संगठन माओवादियों की करतूत है या फिर किसी अन्य की शरारत। लाल स्याही से लिखे इश्तहार में मुखिया पति जमरूद्दीन अंसारी, उनके बड़े भाई दुमदुमी के ग्राम प्रधान रुस्तम अंसारी तथा छोटे भाई कमरूद्दीन अंसारी (हाजी कामू मियां) को पंचायत चुनाव से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। धमकी दी गई है कि यदि उसका परिवार चुनाव मैदान में उतरा अथवा पर्चा दाखिल किया तो पूरे परिवार को नेस्तनाबूद कर देंगे। इश्तहार चिपकाए जाने से आसपास के क्षेत्रों में भी दहशत फैल गई है। इस संबंध में मुखिया जमीला बीवी ने गोविंदपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। उक्त पर्चा माओवादियों का है या माओवादियों के नाम पर किसी ने शरारत की है इसकी जांच की जा रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version