खूंटी, ।
अंग्रजी नव वर्ष के पहले दिन खूंटी के सभी पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार रहे। जिले के प्रसिद्ध पेरवाघाघ जल प्रपात, पंचघाघ जल प्रपात, सप्तधारा, लटरजंग डैम, रानी फाॅल सहित अन्य दर्शनीय स्थलों पर नव वर्ष का आनंद लेने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने परिवार और मित्रों के साथ पिकनिक का लुत्फ उठाया। जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर पंचघाघ जल प्रपात में तो लोगों को गाड़ी पार्क करने में भी काफी परेशानी हुई। कमोवेश यही स्थिति अन्य पर्यटन स्थलों की रही। नव वर्ष के अवसर पर ईसाई समुदाय के लोगों ने दिन की शुरूआत चर्च में जाकर प्रार्थना से की, वहीं हिंदुओं ने मंदिरों में जाकर अपने और परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। नव वर्ष के पहले दिन उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था।
मटन-चिकन की दुकानों की दुकानों में भारी भीड़
नये वर्ष के पहले दिन चिकन और मटन की दुकानों में लोगों की भारी भीड़ लगी रही। लोगों सुबह से ही मटन की दुकानों में पहुंचकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गये। शराब की दुकानों में भी सुबह से रात तक भीड़ लगी रही।
Show comments
Share.
Exit mobile version