हजारीबाग, 29 दिसंबर ।
कोर्रा थाना क्षेत्र के एक लॉज से पकड़े गए सात साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधियो में अजीत, नितीश, शंटु, उपेंद्र, दीपक कुमार, रामदेव कुमार और विक्की का नाम शामिल हैं। सभी युवक बरकट्ठा प्रखंड के कपका पंचायत के मासीपिढ़ी का रहने वाले हैं। कोर्रा थाना में मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है। बताया गया है कि सभी अपराधी इंटर का छात्र बता कर कोर्रा स्थित एक लॉज में रूम लेकर रह रहे थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार वहीं से साइबर अपराध किया जा रहा था। युवतियों को उपलब्ध कराने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया था। पुलिस की छापेमारी के दौरान पकड़े गए लोग रूम में पार्टी करने जुटे थे। पार्टी के लिए मटन और शराब लाया गया था। इसी बीच कोर्रा पुलिस ने सबको पकड लिया। सभी लोगों की कोरोना जांच हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किए जाने के बाद जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार भेजा गया हैं। अपराधियों के पास से दो ओप्पो, एक विवो एवं एक रेड मी मोबाइल जब्त किया गया है।
Show
comments