रामगढ़। रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में अवैध शराब और रकम को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार जांच कर रही है। सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने बताया कि देर रात जांच के दौरान एक गाड़ी से 10 लाख रुपए कैश बरामद किए गए हैं।

 

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष और कदाचार मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है। उन्होंने बताया कि जब तक हम को तत्काल रामगढ़ थाना लाया गया है। इस मामले की जांच के लिए डीडीसी को नियुक्त किया गया है। अगर बरामद कैश का पूरा ब्योरा संबंधित व्यक्ति के द्वारा दिया जाता है तो उसे रिलीज किया जाएगा। अगर जांच में यह पाया जाता है कि उस रकम का प्रयोग चुनाव में अवैध तरीके से किया जाने वाला था। तो उसको जब्त कर संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिस व्यक्ति के निजी वाहन की डिक्की से 10 लाख रुपए का कैश जब्त किया गया है वह खुद को एक व्यवसायी बताता है। मुदसीर रजा नामक व्यक्ति के पास से जब्त राशि को संबंधित थाने में सुपुर्द कर इसकी सूचना जिले में गठित कैश रिलीज कमिटी को भेज दी गई है। इसके उपरांत कमिटी आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version