कटकमसांडी (हजारीबाग)। प्रखंड के पेलावल दक्षिणी अंतर्गत उतरी शिवपुरी कृष्णा नगर मुख्य सड़क पर रामेश्वर साव मकान के समीप जर्जर पोल में लगे 11 हजार वोल्ट के तार किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है। मूसलाधार बारिश के कारण बिजली पोल टेढ़ा होकर काफी नीचे झुक जाने से स्थिति और भी गंभीर बताई जा रही है। विद्युत प्रवाहित तार लगे व झुक गए पोल कभी भी तेज हवाओं के चपेट में आने से टूटकर बीच सड़क पर गिर सकती है। फिलहाल लोग भयभीत हैं। इस बाबत कई बार विद्युत विभाग से सम्पर्क कर एवं लिखित शिकायत कर ग्रामीणों ने पोल व तार बदलने की मांग की है। मगर विद्युत विभाग मौन है। इस बाबत कृष्णा नगर निवासी व भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वीरू का कहना है कि तार व पोल को दुरुस्त करने हेतु बिजली विभाग को छह माह से आवेदन देते देते थक गया हूं। साथ ही बिजली विभाग के एसडीओ को भी मौखिक जानकारी देकर बिजली तार व पोल की शीघ्र जीर्णोद्धार किए जाने की बात कही गई। मगर यहां भी ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हुई। बताया गया कि कृष्णा नगर मुख्य सड़क से रोज लगभग चार पांच गांव के ग्रामीणों का आवागमन होता है और पोल का बदतर स्थिति यह है कि पोल कभी भी टूट कर गश सड़क पर गिर सकता है, जिससे बड़ा दुर्घटना घट सकती है।
Show
comments