देवघर। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा ने परिसदन में शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस उपाधीक्षक मंगल सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सारठ आमोद नारायण सिंह ने एक साथ छापेमारी शुरू की। इसमें चित्रा थाना अंतर्गत आसन बानी से 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं शर्मा थाना क्षेत्र से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया है कि यह सभी अपराधी साइबर ठगी के मामले में संलिप्त थे और फर्जी मोबाइल से फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों के अकाउंट से पैसे निकाल लिया करते थे। सभी अपराधी देवघर के और जामताड़ा के बताए जा रहे हैं। इनके पास से 37 मोबाइल फोन 58 सिम कार्ड 8 पासबुक 14 एटीएम कार्ड दो चेक बुक और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में सजन बावरी, कालेश्वर बावरी, सूरज बावरी, प्रदुम कुमार, मंडल कुंदन, भंडारी संजय, मंडल शिव, नारायण मंडल, तारु मंडल, संदीप कुमार मंडल, चंदन कुमार दास, ललन कुमार दास और मंटू दास शामिल है।
Show
comments