पोने दो किलो ग्राम सोना भी बरामद
गिरिडीह. दिल्ली के रोहणी इलाके में स्थित एक जेवर शोरूम से 86 लाख का सोना लूट कर और शोरूम के एक कर्मी की हत्या कर भाग रहे दो अपाराधियो को गिरीडीह के सरिया के हज़ारीबाग़ रोड स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने शनिवार की सुबह कालका-हावड़ा मेल गाड़ी संख्या 02312 से गिरफ्ता किया। शनिवार की सुबह करीब दोनों अपराधियों को हज़ारीबाग़ रोड स्टेशन सेआरपीएफ ने गिरफ्तार किया। इसके लिए आरपीएफ के अपील पर हज़ारीबाग़ स्टेशन में इस ट्रेन को 10 मिनट तक रोका गया था। गिरफ्तार अपराधियो में पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के पीटू शेख और अहमद शेख शामिल है। दोनों अपराधी सगे भाई है। और दिल्ली के रोहिणी में रहते थे। दोनों अपाराधियो के पास से हज़ारीबाग़ रोड रेल पुलिस के अधिकारी ने अमेरिका और आइसलैंड का एक-एक हज़ार का डॉलर भी बरामद किया है। दोनों अपाराधियो के गिरफ्तारी की सूचना आरपीएफ ने दिल्ली रोहिणी के एसीपी ब्रह्मजीत सिंह को भी दे दिया है। सूचना के बाद रोहिणी पुलिस के इस कैस के अनुसधानकर्ता कुलदीप सिंह शनिवार की शाम तक हज़ारीबाग़ रोड स्टेशन पहुंच सकते है। इधर गिरफ्तार अपराधियों के पास से आरपीएफ ने एक किलो 800 ग्राम सोना भी जब्त करने में सफलता पाया है। जब्त सोने की कीमत 87 लाख के करीब बताया जा रहा है। आरपीएफ हज़ारीबाग़ के इंस्पेक्टर पंकज की माने तो रोहिणी के जेवर शोरूम का शटर काटकर आठ अपराधी करोड़ो का सोना लूटने के बाद फरार हो गए थे। लूट के दौरान इन आठ अपराधियों ने एक व्यक्ति का हत्या भी कर दिया था। घटना के बाद इन दोनों अपराधियों के हाथ आया हिस्से के लेकर दोनों भाई कालका मेल ट्रैन से कोलकाता भाग रहे थे। लुट की ये घटना तीन पहले इन आठ अपराधियों ने अंजाम दिया था। इसके बाद रोहिणी पुलिस जांच में जुटी। तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए। जिसमे इन आठ अपराधियों द्वारा का चेहरा नज़र आया। जांच के दौरान ये भी बात सामने आया कि गिरफ्तार अपराधी पीटू शेख एक पेशेवर अपराधी रह है। और कुछ दिनों पहले ही ये दिल्ली के ही रीत अहमद के साथ किसी और मामले में जेल की सजा कर बाहर आया था। और अपने भाई अहमद शेख और रीत अहमद समेत आठ अपराधियों के साथ जेवर शोरूम में लूट और हत्या की घटना की अंजाम दिया है। जानकारी के अनुशार रोहिणी में घटना को अंजाम देने के बाद पीटू और अहमद कालका मेल के एसी टायर के बोगी के बर्थ संख्या 16 और 18 नंबर में रिजर्व कर सफर करने की बात सामने आई। लेकिन पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए ही दोनों इसी बोगी के किसी और बर्थ में सफर कर रहा था। इस दौरान रोहिणी पुलिस ने हज़ारीबाग़ आरपीएफ को रीत अहमद का डोजियर भेजा। जिसमे पीटू शेख के अपराधी कारनामो का भी जिक्र था। रोहिणी पुलिस से मिले सूचना के आधार पर हज़ारीबाग़ आरपीएफ ने कालका मेल के टीटीआई से संपर्क किया। इस दौरान कालका मेल जब सरिया के हज़ारीबाग़ स्टेशन आई। तो आरपीएफ भी सक्रिय हो कर दोनों को तलाशना सुरु कीया। जिसमे इन दिनों अपराधियों का गिरफ्तारी हुई ।