धनबाद। एक्सिस बैंक की निरसा शाखा का कार्यालय निरसा बाजार में जीटी रोड पर आईडीबीआई बैंक की दीवार से सटा हुआ है। मंगलवार को छह की संख्या में अपराधी ग्राहक के रूप में आराम से बैंक में प्रवेश कर गए। इसके बाद बम और पिस्तौल लहराकर बैंककर्मियों और ग्राहकों को काबू में किया। ग्राहकों को जमीन पर बैठ जाने का निर्देश दिया। डर से सभी ग्राहक जमीन पर बैठ गए। सभी ग्राहकों से मोबाइल लेने के बाद उन्हें बाथरूम में ले जाकर बंद कर दिया गया। इसके बाद बैंक मैनेजर बीएन कौंडिल्य और कैशियर को गन प्वाइंट पर कब्जे में लेने के बाद दराज से करीब 20 लाख रुपये निकाल बैग में भर लिए।

अपराधियों ने घटना को अंजाम देते समय बैंक के अंदर उपस्थित सभी ग्राहकों का मोबाइल ले रखा था। बैंककर्मियों और ग्राहकों को डराने के लिए अपराधी भागते समय बैंक के दरवाजे पर दो बम छोड़ गए। शटर भी गिरा दिया, ताकि उनके सुरक्षित भाग जाने तक कोई बाहर नहीं निकले। अपराधियों के भाग जाने के बाद निरसा पुलिस को मोबाइल से सूचनी दी गई। पुलिस घटनास्थल ने पहुंचकर बैंक से दो जिंदा बम बरामद किया । सूचना मिलते ही डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा भी पहुंच कर सीसीटीवी खंगाल रही है। अपराधियों की गिरफ्तार के लिए पुलिस अभियान चला रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version