खूँटी। झारखंड के खूंटी जिलांतर्गत एक गांव से ऐसा मामला आया है, जहां महिला को मायके जाने की इजाजत ना मिलने पर उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

दरअसल, मामला खूँटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र का है। विगत मंगलवार शाम सारली देवी और उसके पति के बीच काम को लेकर कहा सुनी हो गयी। पत्नी कुछ दिन से बीमार चल रही थी तो उसने मायके जाने की जिद्द की। लेकिन खेती का काम करने के कारण उसने खेती कार्य समाप्त हो जाने के बाद मायके ले जाने के लिए कहा। इससे गुस्सा होकर 20 वर्षीय सारली देवी ने कीटनाशक दवा खा ली।

इसके बाद पति फौरन उसे अस्पताल ले आया, लेकिन सदर अस्पताल पहुँचने तक शरीर में जहर फैल चुका था। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पीड़िता को राँची रिम्स रेफर कर दिया था। लेकिन बीच सड़क में ही सारली ने दम तोड़ दिया।

अस्पताल दूर होने से हुई मौत

प्रखण्ड क्षेत्र के निकटतम् कल्याण विभाग द्वारा संचालित अस्पताल बंद हो जाने से उसे खूँटी अस्पताल लाना पड़ा। लेकिन अस्पताल लाने तक  देर हो चुकी थी। जिसके कारण उसकी मौत हो गई।  परिजनों ने कहा कि अगर अस्पताल जल्द पहुँचकर ईलाज शुरु हो जाता तो वह उसे बचा सकते थे। देहांत के बाद खूँटी सदर अस्पताल में पुलिस ने पंचनामा लिखकर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

Show comments
Share.
Exit mobile version