हजारीबाग। रेलवे स्टेशन में एफसीई का रैक लोड- अनलोड करने वाले मजदूरों द्वारा उनका अधिकार संबंधित संवेदक को द्वारा भुगतान नहीं किए जाने की शिकायत पाकर शुक्रवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल कूद स्थित रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां मजदूरों की समस्या को जाना और समझा। स्टेशन प्रबंधक मो एस रिज़वी से मिलकर उन्हें इस बातों की जानकारी भी दी और यहां कार्यरत संबंधित संवेदकों से मजदूरों को मिलने वाले हक़ उनका मिनिमम वेजेज, पीएफ, इएसआई और इन्शुरेंस के लाभ के बाबत जानकारी मांगी तो यहां कार्यरत संवेदकों के सुपरवाइजरों के होश उड़ गए। ज्ञात हो कि हजारीबाग रेलवे स्टेशन में चार संवेदक के अधीन 21 विभिन्न ग्रुप में करीब 200 मजदूर रेक लोड- अनलोड का कार्य करते हैं। मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि किसी भी मजदूर का हक होता है कि उन्हें मिनिमम वैजेस, पीएफ, इएसआई और इन्शुरेंस के लाभ मिले लेकिन यहां खुलेआम संवेदक द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि संवेदक अविलंब मजदूरों के हक और अधिकार को नियसंग उन्हें दें, नहीं तो मजदूर उग्र होकर आंदोलन को मजबूर होंगे और एक सजग जनप्रतिनिधि के नाते उनके अधिकार की इस लड़ाई में हम ढाल बनकर उनके साथ खड़े रहेंगे ।

मौके पर विशेष रूप सेस्टेशन प्रबंधक मो एस रिज़वी, विधानसभा विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर, विधानसभा सह- प्रतिनिधि विशाल वाल्मीकि, कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय साहू, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, नगर विधायक प्रतिनिधि आशीष सोनी, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Show comments
Share.
Exit mobile version