बड़कागांव। बड़कागांव प्रखंड के नापोखुर्द पंचायत अंतर्गत आखरवा मोहल्ला स्थित मेन रोड शिव मंदिर से लेकर नापो कला चतुर्भुज साव के घर तक भारी संख्या में कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार को प्रशासन की टीम बीडीयो प्रवेश कुमार साव , सीओ वैभव कुमार सिंह , थाना प्रभारी हिमांशु शेखर सिंह , चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीएन प्रसाद, डॉक्टर जावेद, डॉ प्रतापपन की देखरेख में मोहल्ला को प्रतिबंधित घोषित कर सील कर दिया गया। अखरवा मोहल्ला में 28 मई को 5 एवं 29 मई को 17 कूल 22 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए ।
वही टीम के द्वारा समाचार लिखे जाने तक 30 मई को कोरोना टेस्ट सैंपल लेने का कार्य जारी था। हालात को गंभीरता से लेते हुए बड़कागांव प्रखंड और हजारीबाग जिला की जांच एवं निगरानी दल की टीम गांव पहुंचकर हालात का जायजा लिए और मोहल्ला में लोगों की कोरोनावायरस के लिए सभी ग्रामीणों का टेस्ट सैंपल लिया जा रहा है वही गांव में वैक्सीनेशन कार्य भी तेज कर दी गई है। एक ही मोहल्ला में भारी संख्या मे कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने पर ग्रामीण भयभीत हैं।
संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों को मेडिसिन किट दिया गया है समय पर दवा खाने एवं घर में ही रहने की सलाह दी गई है । लापरवाही नहीं बरतने की सख्त हिदायत दी गई है। मौके पर उपस्थित अन्य लोगों में पूर्व विधायक प्रतिनिधि चन्दर साव, मुखिया प्रतिनिधि चंद्रिका साव, युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष बाबर हुसैन, मोहम्मद शहजाद ,करिश्मा कुमारी, बीना कुमारी के अलावा अन्य कई लोग शामिल है।