खूँटी। जिले में कोविड का तीसरा लहर को देखते हुए सदर अस्पताल और जिले में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन और इंडियन ऑयल के बीत आज एमओयू हुआ। जिसमें इंडियन ऑयल मार्केटिंग डिविजन बिहार के द्वारा 23.63 लाख रु सदर अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त बेड के लिए ऑक्सीजन प्लांट निर्माण करेगी। इस दौरान उपायुक्त शशि रंजन की अगुवाई में इंडियन ऑयल के मार्केटिंग डिविजन के डेप्युटी जनरल मैनेजर प्रमोद रंजन द्वारा बताया गया कि जिला क्षेत्र के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने तथा ऑक्सीजन युक्त बैड की सुविधा के लिए एक वर्ष तक यानि 2021-22 के लिए इंडियन ऑयल 23.63 लाख रुपए की सहायता देगी। इस पर आज समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय सभागार में विमर्श करते हुए कार्य करने के दृष्टिकोण से समझौता हुआ है। खूँटी जिले में दो अस्पताल खूँटी और तोरपा रेफरल अस्पताल है। इसके अलावे सभी प्रखण्डों में स्वास्थ्य केन्द्र हैं। जिसपर विभिन्न तरीकों से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो पाएगा। इससे डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में 20 ऑक्सीजन युक्त आई.सी.यू बेडों की व्यवस्था कर स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होंगी।
मौके पर उपायुक्त शशि रंजन द्वारा बताया गया कि अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों को सुदृढ़ किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा कोविड अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सा उपकरणों की सहायता सुनिश्चित की गयी है। इण्डियन ऑयल के CSR मद से प्राप्त यह सहयोग सराहनीय है। कोविड मरीजों का उचित चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित कराना हमारी प्राथमिकता है। साथ ही इससे जिला स्तर पर बेहतर निवारक और उपचारात्मक चिकित्सा पद्धतियों में सुधार लाया जा सकता है ताकि आवश्यक सेवाओं व सुविधाओं का पूर्ण लाभ आमजनों द्वारा प्राप्त किया जा सके।
मौके पर सिविल सर्जन प्रभात कुमार द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के मद्देनजर स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर एवं सुगम बनाने की दिशा में जिला प्रशासन के सक्रिय प्रयासों के साथ इण्डियन ऑयल द्वारा यह सहयोग किया गया है। ताकि संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराया जा सकें।
इस दौरान इण्डियन ऑयल के मार्केटिंग डेप्युटी जनरल मैनेजर ने बताया कि CSR के तहत खूंटी जिला के साथ एमओयू कर कोरोना के कारण उतपन्न इस आपदा में सहयोग करने का उद्देश्य से जिला प्रशासन के इन सक्रिय प्रयासों के साथ सहयोग देना सहित अन्य विकासशील प्रयास करना उनके लिये हर्ष का विषय है।