बड़कागांव। प्रखंड में कोरोना से बचाव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कागांव के द्वारा ग्रामीणों को चिन्हित कर स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए जांच किया जा रहा है। रविवार को वीटीएम से 105, विएलएम 46 एवं आरएटी कीट से 270 लोगों का जांच किया गया। जिसमें 421 लोगों की जांच में एक पॉजिटिव पाया गया है।
वहीं, ग्रामीणों में इम्यूनिटी पावर एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को लेकर प्रखंड के कांडतरी, सीएचसी बड़कागांव, महूगाई कला, डाडीकला,नापोकलां, गोंदलपूरा,तलशवार, त्रिवेणी सैनिक कंपनी में 18 से 44 वर्ष के लोगों को 241 एवं 45 से 59 वर्ष के 208 लोगों को कोरोना वैक्सीन दिया गया। वहीं 45 से 59 वर्ष के कुल 42 लोगों को दुसंरा डोज दिया गया। प्रखंड में कुल 491 लोगों को कोरोना का वैक्सीन दिया गया।
Show
comments