खूंटी। खूंटी जिले में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध डोडा बरामद किया है। साथ ही इससे संबंधित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि विगत 6 जून को खूँटी चाईबासा रोड के नील फैक्ट्री के पास से अवैध डोडा के साथ 3 व्यवसायियों को गिरफ्तार किया गया है।

जिसमें गुमला जिले की सिसई थाना अंतर्गत बरगांव निवासी मनोज साहू, धर्मेंद्र कुमार तथा मनदास उराँव को गिरफ्तार किया गया है।  साथ ही, उनके पास से ₹25200 नकद बरामद किया गया।

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सफेद रंग की पिकअप गाड़ी नंबर JH01 डीडब्ल्यू 6916 से अवैध डोडा लादकर बंदगांव की ओर से आ रहा है। इसी क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी  दल गठित किया गया और नील फैक्ट्री के पास से इन तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा सका।

इस दौरान कुल 36 बोरा अवैध डोडा बरामद किया गया है। जिसका वजन 667.750 किग्रा है। साथ ही, ₹25200 नगद बरामद किया गया है। इस अभियान में एसडीओ अमित कुमार मुरहू थाना प्रभारी विक्रांत कुमार, मुरहू थाना के संदीप कुमार, बिट्टू रजक और प्रतिनिधि जिला सशस्त्र बल शामिल थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version