लातेहार। लातेहार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत दोमुहान जंगल में माओवादियों के द्वारा छुपाए गए 9 केन बम को बरामद कर लिया। सोमवार को पुलिस ने जंगल में ही सभी बड़ों को विस्फोट कर नष्ट कर दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी अमरनाथ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल में नक्सलियों के द्वारा बम छिपाकर रखे गए हैं। इसी सूचना पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम संयुक्त छापामारी की और सभी बमों को बरामद किया। उसके बाद रांची से आई बम निरोधक दस्ते के द्वारा सभी बमों को विस्फोट कर नष्ट कर दिया। डीएसपी ने बताया कि बरामद बमों में 7 बम दो-दो किलोग्राम के तथा दो बम तीन-तीन किलोग्राम के थे। डीएसपी ने कहा कि नक्सलियों ने यहां बम किस उद्देश्य छुपाया था इसकी जांच पुलिस कर रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।
गौरतलब है कि लातेहार जिले में लंबे समय के बाद माओवादियों के द्वारा जंगल में बम छुपाए जाने की घटना घटी है। इस घटना के बाद पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है और जंगलों में लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।
Show
comments