खूँटी। जिले के नगर पंचायत स्थित दतिया गांव वार्ड चार में आज ग्राम विकास, बाल शिक्षा और क्षेत्र की समस्या सम्बन्धी बैठक किया गया। बैठक वार्ड पार्षद सोनामती देवी की अगुवाई में गांधी चौक के समीप ग्रामीणों के साथ किया गया। जिसमें गांव में ही निशुल्क बाल शिक्षा केन्द्र चलाया जाएगा। ताकि बच्चे बच्चियों मू पढ़ाई पर रुझान लाया जा सके। साथ ही सोनामती देवी ने बताया कि गांव में एक सामुदायिक पुस्तकालय खोला जाएगा। इस पर सभी की निर्णय बन गयी है। बैठक में निर्णय लिया कि गांव के बच्चों को पढ़ाने के लिए गांव के ही व्यक्ति पढ़ाने का काम करेगा। जिसे समाज चंदा करके पैसा देगा। वार्ड पार्षद सोनामती देवी की अगुवाई में गांव के पंचु महतो, प्रदीप महतो, कंश महतो, सनिका स्वांसी आदि अनेक ग्रामीण लोगों के साथ मिलकर गांव की स्थिति को शिक्षा जगत में और आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस सुयोग्य कार्य पर गांव में शिक्षा का जनजागरण पर क्षेत्र में एक उदाहरण बनेगा। जिससे लोगों में शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ेगा। और अन्य क्षेत्रों में भी इस सुकार्य को अनुसरण करेंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version