कटकमसांडी (हजारीबाग)। गुरूवार को दिन के दस बजे के करीब हुई सड़क हादसे में बंजिया मोड़ पर एक अधेड़ की मौत मौक़े पर ही हो गई। मृतक की पहचान ढौठवा निवासी मुस्लिम अंसारी के रूप में की गई। घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुस्लिम अंसारी अपने हैवी ड्यूटी लूना से हजारीबाग कटकमसांडी मुख्य पथ से अपने घर ढौठवा जाने के लिए बंजिया मोड़ पर मुड़ा ही था। इसी बीच हजारीबाग की ओर से तेज रफ्तार से जा रही सेलेरियो वीएक्सआई (JH01CS-2567) वाहन ने लूना को तेजी से टक्कर मार दी।
इस टक्कर में लूना समेत चालक दूर जा गिरा व मौके पर उसकी मौत हो गई। इधर वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। कटकमसांडी पुलिस द्वारा तहकीकात करने पर मालुम हुआ कि वाहन कुमार कुणाल गुप्ता नामक एक व्यक्ति के नाम से है, जो चतरा में पेशकार है। इधर मृतक का एचएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मुस्लिम अंसारी बेहद गरीब व्यक्ति हैं, जो फेरी कर अपने व अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसका सिर्फ तीन पुत्रियां हैं। ग्रामीणों ने वाहन मलिक से मुआवजे की मांग की है।