जमशेदपुर। बिष्टुपुर क्षेत्र धातकीडीह में बुधवार की रात नशेड़ी कार चालक ने टक्कर मारकर चार लोगों को जख्मी कर दिया। वही बस्ती वासियों ने जमकर पत्थरबाजी की, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने लाठी भाजी और क्यूआरटी टीम को बुलानी पड़ी। पुलिस लाठीचार्ज में जमशेदपुर महानगर कांग्रेस एसटी जिला अध्यक्ष लखींद्र करुआ जख्मी हो गए। उनको इलाज के लिए टाटा मैन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में जमशेदपुर महानगर एसटी कांग्रेस जिला अध्यक्ष लखींद्र करुआ ने बताया कि धातकीडीह बिस्टुपुर मेन रोड में रात के समय एक काली रंग की कार का चालक नशे में तेज गति से गाड़ी चलाते हुए बस्ती के चार लोगों को कुचल दिया। इसके कारण बस्ती वासी कार का पीछा करने लगे। वही कार चालक अपनी गाड़ी भगाते हुए बिष्टुपुर की ओर गया और एक मकान के अंदर कार घुसा कर छुप गया ।
पीछा कर रहे बस्ती वासी वहां पहुंच गए और कार चालक को पकड़ने के लिए हंगामा करने लगे। इस बीच कुछ लोगों ने पत्थरबाजी भी की, जिससे कार का शीशा टूट गया । इस बीच मकान मालिक ने बिष्टुपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंच गई और बगैर सोचे समझे उन लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिससे उनका दाहिना हाथ और पैर टूट गया है । वहीं अन्य लोगों को चोट आई है।
दूसरी ओर मादक पदार्थ के लिए सड़क पर उतरे उपायुक्त सूरज कुमार, एसपी सहित अनेक पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने हालात बिगड़ने से रोका। इस संबंध में उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि एक काले रंग की कार ने कुछ लोगों को टक्कर मार दी है, जिससे बस्ती वासी आक्रोशित होकर पत्थर बाजी किए हैं । उनको रोकने के लिए की क्यूआरटी टीम को बुलाया गया है। जिससे पूरे मामले पर कंट्रोल किया जा सके ।उन्होंने बताया कि जख्मी लोगों को टाटा मैन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।