पाकुड़। पूछताछ के लिए मंगलवार की रात हिरासत नगर थाना के हिरासत में रखा गया अप्राथमिकी अभियुक्त बारीक शेख(39) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने दी। उन्होंने बताया कि बारीक शेख पश्चिम बंगाल के समशेरगंज थाना क्षेत्र के अंतरदीपा का रहने वाला था।

बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के बड़ी अलीगंज के शहीद आलम ने मृतक के भाई यूसुफ शेख के खिलाफ गत 20 जून को अपने पुत्र सोनू उर्फ सज्जाद को अगवा कर हत्या कर देने का मामला दर्ज कराया था। छानबीन के दौरान गुप्त सूत्रों से पता चला कि इस कांड में प्राथमिकी अभियुक्त यूसुफ़ शेख़ के भाई अब्दुल बारीक की भी संलिप्तता है, जिसे मंगलवार को कांड के अप्राथमिकी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उसने पूछताछ में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की थी। उसकी स्वीकारोक्ति के मद्देनजर उसे विधिवत हाजत में रखा गया था। साथ ही पहरा को निगरानी के लिए एक पुलिस कर्मी को तैनात किया गया था। थाना ड्यूटी में मौजूद पुलिस पदाधिकारी को भी निगरानी के लिए सावधान किया गया था। बुधवार अहले सुबह प्राथमिकी अभियुक्त अब्दुल बारीक अपने पहने हुए सर्ट को खोलकर उसी से हाजत के भीतर दीवाल में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

Show comments
Share.
Exit mobile version