रामगढ़। रामगढ़ शहर में दिवाली से पहले अवैध पटाखा विक्रेताओं पर जिला प्रशासन की गाज गिरी है। एसडीओ जावेद हुसैन, एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, रामगढ़ अंचल अधिकारी सुधीर कुमार और थाना प्रभारी रोहित कुमार के नेतृत्व में पूरे शहर में छापेमारी अभियान चलाया गया। शुक्रवार की देर शाम छापेमारी के दौरान लगभग 8 पेटी पटाखे भी जप्त किए गए हैं ।

एसडीओ जावेद हुसैन ने बताया कि रामगढ़ शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध पटाखों की बिक्री की जा रही थी। इसकी सूचना पहले से भी मिल रही है। एक विशेष टीम बनाकर शहर के लोहार टोला, चट्टी बाजार, नेहरू रोड और मेन रोड में छापेमारी अभियान चलाया गया। चट्टी बाजार में एक कपड़ा दुकान के अंदर से पटाखे उसे भरी पेटियां भी जप्त की गई हैं। सभी पटाखों को जब्त कर थाने लाया गया है और पटाखा विक्रेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

एसडीओ ने बताया कि पटाखों की बिक्री को लेकर पहले ही दिशा निर्देश जारी किया जा चुका था। रामगढ़ शहर में अस्थाई रूप से पटाखा बिक्री करने वालों को दिशा निर्देश जारी किया जा चुका है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पटाखों की बिक्री के लिए सिद्धू कान्हू मैदान का चयन किया गया है। अगर किसी को भी पटाखों की बिक्री करनी है तो उन्हें सिद्धू कान्हू मैदान में ही अपना स्टॉल लगाना होगा।

एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने बताया कि शेखर गुप्ता, श्रवन कुमार, एस एस अग्रवाल, विक्रम कुमार दांगी, अजीत अग्रवाल, कमलेश कुमार के लाइसेंसी दुकानों में स्टॉक और लाइसेंस की जांच की गई। जबकि नेहरू रोड स्थित रेड एंड ब्लू कपड़ा दुकान में अवैध रूप से पटाखा बेचा जा रहा था। यहां भारी मात्रा में फटाका जप्त किया गया।

Show comments
Share.
Exit mobile version