केरेडारी।  केरेडारी प्रखंड के बुंडू पैक्स में स्थानीय विधायक सुश्री अंबा प्रसाद के द्वारा धान बीज का वितरण किया गया|  बुंडू पैक्स मे सैकड़ों किसानों के बीच विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा विधिवत तरीके से फीता काटकर धान बीज वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया|

इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि झारखंड सरकार समय से पूर्व किसानों के बीच धान का बीज उपलब्ध करा रही है, जिसका फायदा किसानों को मिलेगा और किसानों को कृषि कार्य हेतू बीज के लिए किसी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी|

उन्होंने कहा कि यह सरकार की सराहनीय पहल है, इसके लिए वह माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख जी को किसानों की ओर से विशेष रूप से बधाई देना चाहेंगे| साथ ही किसानों से अपील करते हुए विधायक ने कहा कि कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए वह अच्छा और नये तकनीक से खेती करें, जिससे कि पैदावार अच्छी हो|

झारखंड सरकार किसानों को हर सुविधा समय पर मुहैया करा रही है, इसमें किसान कृषि विभाग से तकनीकी सहयोग ले सकते हैं और उन्नत भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का कार्य करेंगे| आगे उन्होंने कहा कि जहां पूरा देश कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई आर्थिक समस्या से जूझ रही है वही झारखंड सरकार किसानों को समय पर अनुदानित मूल्य पर बीज मुहैया कराकर खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है|

उन्होंने किसान बंधुओं से निवेदन करते हुए कहा की राज्य सरकार किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लेकर आ रही है इन योजनाओं का लाभ लेकर किसान आत्मनिर्भर बने एवं धान बीज बिचौलियों से ना खरीद कर पैक्स में ही खरीदारी करें|

मौके पर राजेंद्र साव, पंचायत अध्यक्ष मोहन करमाली, सुरेंद्र साहू, भोला साहू, सुभाष कुमार साहू, मंगल सिंह, अनिल सोनी, हीरा राम, सतीश बंसल, गणेश बंसल, रविंद्र कुमार, पैक्स अध्यक्ष प्रमोद साहू, नरेश साहू,मनोज राम सिकंदर साह राजेंद्र साह,सावित्री देवी, द्रोपति देवी, शीला देवी, निशा कुमारी समेत सैकड़ों किसान मौजूद थे|

Show comments
Share.
Exit mobile version