रामगढ़। हजारीबाग में मां सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस में हुए हमले के बाद रामगढ़ जिले में भी अफवाहों का दौर काफी तेज हो गया था। चतरा, गिरिडीह और कोडरमा जिले में विसर्जन जुलूस पर हुए हमले को लेकर जिले में भी खूब चर्चा हो रही थी। इस मुद्दे को लेकर रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने सोमवार को थाना प्रभारियों के साथ एक आपात बैठक की।
इसे भी पढ़ें- शिक्षा विभाग ने सैनिक की पत्नी से छेडछाड़ के आरोपित अधिकारी को करवाया राज्यपाल से सम्मानित
इस दौरान एसपी ने सभी थानों के प्रभारी को यह निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में प्रतिमा विसर्जन पर विशेष निगाह रखें। जितने स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित है उनकी कमेटी से सीधी बात करें। उन्हें शांतिपूर्वक तरीके से प्रतिमा विसर्जन करने का निर्देश दें।
इसे भी देखें- जंगल में भयानक ‘युद्ध’ !
प्रतिमा विसर्जन के दौरान ना तो कोई विवादित गाना बजाया जाएगा और ना ही हुड़दंगई होगी। इसके अलावा तालाब और नदी में एक-एक कर ही प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। सरस्वती पूजा समिति के कोई सदस्य ना तो आपस में मिलेंगे और ना ही दो जुलूस एक साथ निकाला जाएगा।
एसपी के निर्देश के बाद जिले के तमाम थाना प्रभारी और उनकी पेट्रोलिंग टीम क्षेत्र में सक्रिय हो गई है। शाम चार बजे से लेकर रात 12 बजे तक पुलिस एक एक कर प्रतिमाओं का विसर्जन कराएगी। साथ ही सभी चौराहों पर विशेष सुरक्षा बल भी मुस्तैद रहेंगे। कोई अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो तत्काल वहां पर कार्रवाई होगी।