Ranchi : राजधानी रांची के ट्रैफिक SP कुमार गौरव के निर्देश के बाद रांची की ट्रैफिक पुलिस रेस हो गई है। बिना परमिट टेम्पू और बिना रूट परमिट के ई-रिक्शा चलाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, रोड पर अतिक्रमण कर दुकान सजाने वालों और जहां-तहां गाड़ी पार्क कर सड़क जाम का कारण बनने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव के अनुसार बीते 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक 36 टेम्पू और 50 ई-रिक्शा को जब्त किया गया है। जब्त किये गये वाहनों के ड्राइवर संबंधित दस्तावेज ट्रैफिक पुलिस को नहीं दिखा पाये। जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
ईधर, ट्रैफिक SP कुमार गौरव ने सभी टेम्पू और ई-रिक्शा चालकों से अपील की है कि कोई भी ड्राइवर बिना परमिट, लाइसेंस और अन्य जरूरी दस्तावेज के बिना गाड़ी ना चलाये। पकड़े जाने पर रांची ट्रैफिक पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि एमवी एक्ट की धारा 192ए के तहत बिना परमिट के टेम्पू चलाने पर 10 हजार रुपये जुर्माना का प्रावधान है। साथ ही बिना रूट परमिट के ई-रिक्शा चलाने पर पहली बार तीन हजार और दूसरी बार पांच हजार रुपये का हर्जाना लगाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें : नाबालिग के साथ किया था गैंगरेप, इतने साल रहना होगा जेल में