संवाददाता

हजारीबाग। आईसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), नई दिल्ली की ओर से एमसीए व एमबीए विषय के लिए मान्यता प्रदान की गई है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय अपने शुरुआत के दिनों से ही क्वालिटी एजुकेशन के साथ-साथ आधुनिक तकनीकों के ज़रिए शिक्षा प्रदान करने की लगातार प्रक्रिया जारी रखी है। साथ ही विद्यार्थियों को रोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए भी प्रयत्नशील रही है। उन्होंने कहा कि अब एआईसीटीई, नई दिल्ली से मान्यता मिलने के बाद विश्वविद्यालय में एमसीए व एमबीए के पढ़ाई की शुरुआत हो जाएगी, जिससे विश्वविद्यालय में रोज़गार पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा होने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करने के बाद विद्यार्थियों में भी गुणवत्ता स्पष्ट झलकती है जिसका असर रोजगार पाने वाले विद्यार्थी के पैकेज से सीधा जुड़ा होता है। उन्होंने कहा कि बाईजूज़, क्रिप्टोटेक सोल्यूशन, विवो, एक्स्ट्रामार्क्स एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड समेत कई अन्य कंपनियों के साथ साथ अन्य निजि कंपनियों व सरकारी संस्थानों में इस विश्वविद्यालय के कई विद्यार्थी फिलहाल कार्यरत हैं।

 

 

विश्वविद्यालय में किन किन विषयों की होती है पढ़ाई

 

आइसेक्ट विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों में बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमकॉम, बीलिब, एमलिब के अतिरिक्त मैनेजमेंट के क्षेत्र में बीबीए, पीजीडीआरडी, एमबीए, कंप्यूटर साइंस एवं आईटी में डीसीए, पीजीडीसीए, बीसीए, बीएससी (आईटी) एमएससी (आईटी), कृषि के क्षेत्र में बीएससी (एग्रीकल्चर) , एमएससी (एग्रीकल्चर) , पत्रकारिता में बीजेएमसी, एमजे, योग में एमए इन योगा, पीजी डिप्लोमा इन योगा, बैचलर आफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स, मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स और मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स जैसे व्यवसायिक कोर्स चलाए जा रहे हैं लेकिन अब इन कोर्सों के साथ साथ एमसीए व एमबीए कोर्स भी चलाए जाएंगे।

शिक्षा के क्षेत्र में कई अवार्ड आईसेक्ट विश्वविद्यालय ने किए हैं अपने नाम

आईसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए आइसोचम अवार्ड, एबीपी न्यूज़ की ओर से नेशनल एजुकेशन अवार्ड-2019, अवार्ड इलेक्ट्स संस्था की ओर से वर्ल्ड एजुकेशन सम्मिट अवार्ड-2019, प्रसिद्ध शैक्षिक पत्रिका कंपटीशन सक्सेस रिव्यु की ओर से सीएसआर टॉप यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया अवार्ड, दिल्ली की ब्रांड बेटर कंपनी की ओर से आईकॉन आफ इंडियन एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2020, करियर्स 360 मासिक पत्रिका की ओर से झारखंड की शान सहित दर्जनों अवार्ड से विश्वविद्यालय को सम्मानित किया जा चुका है।

विश्वविद्यालय में सभी कोर्सों का ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया है जारी

आईसेक्ट विश्वविद्यालय महज 5 वर्षों के दौरान हजारीबाग ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड के साथ साथ पड़ोसी राज्यों में भी अलग पहचान बनाई है। बेहतर शिक्षा व्यवस्था के कारण विभिन्न राज्यों से भी आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विद्यार्थी नामांकन के लिए आते रहते हैं। विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर के सभी विषयों की पढ़ाई होती है। साथ ही कई प्रोफेशनल कोर्सेज डिप्लोमा कोर्सेज भी विश्वविद्यालय में संचालित किए जाते हैं। विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट की भी सुविधा मौजूद है। फिलहाल ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया विश्वविद्यालय में जारी है। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.aisectuniversityjharkhand.ac.in विजिट कर सकते हैं, जहां विद्यार्थियों को दिए जाने वाली पूरी जानकारी मौजूद है।

Show comments
Share.
Exit mobile version