रांची। रांची के पिठौरिया पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। शराब कारोबारी अरमान अंसारी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। डीएसपी मुख्यालय नीरज कुमार ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पिठौरिया थाना क्षेत्र के डलावर चौक स्थित अरमान अंसारी अवैध शराब का कारोबार करता है और चोरी की सामान लाकर अपने घर में रखता है। इस सूचना पर अरमान अंसारी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर छापेमारी की गयी। अरमान अंसारी के घर के पास जाकर बोरी के सामान के साथ पकड़ने के लिए पुलिस जैसे ही आगे बढ़ी की अरमान भागने लगा। पुलिस टीम के पीछा करने पर वह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है।

क्या हुआ बरामद

डीएसपी ने बताया कि बरामद शराब में सात फुल रॉयल चैलेंज, पांच फुल ब्लैक व्हाइट, 39 हाफ इम्पेरियल ब्लू, 38 नीप रॉयल चैलेंज, पांच फुल किंग गोल्ड, एक हाफ रॉयल स्टेज, चार पीस डेग बड़ा, तीन पीस मोटर, एक मशीन, एक पीस मोटर समरसेबुल, तीन पीस सिंचाई टीपक, दो किलो तार, एक पीस बड़ा बैट्री, एक पीस छोटा बैट्री,लोहा पाइप, पांच किलो एंगल नट बोलट, 20 किलो लोहा, एक पीस बिजली बाक्स, सटर लॉकर चाभी चार पीस और एक बंडल पाइप शामिल है।

ये पुलिसकर्मी थे शामिल

छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर आसीत कुमार मोदी, पिठौरिया थाना प्रभारी विनोद राम,विनय राम, पारस मणि,दुर्गेश कुमार, त्रिपुरारी कुमार सहित सशस्त्र शामिल थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version