रांची। रांची पुलिस क्रिसमस और नए साल को लेकर सतर्क है। नए साल में कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए रांची पुलिस सभी पार्क और फॉल पर लगभग एक हजार अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करेगी और गहनता से चेकिंग अभियान चलाएगी। इसके लिए रांची एसएसपी सुरेंद्र झा ने सभी थानेदार और पुलिस जवानों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।

एसएसपी सुरेंद्र झा ने कहा है कि क्राइम के हॉट स्पॉट को चिन्हित कर उस इलाके में विशेष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही शराब माफिया पर भी नजर रखने, बड़े समारोह, होटल, पिकनिक स्पॉट आदि भीड़ भाड़ वाले स्थल पर सादे लिबास में गश्त लगाने का निर्देश दिया गया है। महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। आमतौर पर देखा जाता है कि नए साल में अपराधी प्रवृति के लोग ज्यादा सक्रिय रहते है। इस पर खास निगरानी रखने को कहा गया है।

सभी थानेदारों को सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाने के लिए चौक चौराहों पर नशापान कर तेज गति से बाइक, कार चलाने वालों की जांच का आदेश दिया गया है। इसके अलावा नियमित रूप से एंटी क्राइम चेकिंग कर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश भी दिया है। क्रिसमस और नए साल की तैयारियों को हर गतिविधि की कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी। कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। कंट्रोल रूम में चार इंस्पेक्टर की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी जो कि शहर के हर गतिविधि पर नजर रखेंगे और अप्रिय घटना को रोकने में मदद करने का काम करेंगे।

एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने बताया कि क्रिसमस और नए साल को लेकर सभी जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है। सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version