बड़कागाँव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के सौजन्य से ऑक्सीजन युक्त 30 बेड का केयर सेंटर बनकर तैयार है। आज 11:00 बजे नवनिर्मित केयर सेंटर का उद्घाटन विधायक अंबा प्रसाद के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों को इलाज में किसी तरह की समस्याओं का सामना ना करना पड़े इसके लिए क्षेत्रवासियों के सुविधा हेतु अंबा कोविड केयर सेंटर की स्थापना की जा रही है, केयर सेंटर में 30 ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध है तथा 100 ऑक्सीजन सिलेंडर रिजर्व मोड पर हमेशा तैयार रहेंगे ताकि क्षेत्र के लोगों को ऑक्सीजन की आवश्यकता होने पर किसी भी तरह की समस्या का सामना नही करना पड़े ।
ज्ञात हो कि कोरोना काल की दूसरी लहर के बीच विधायक अंबा प्रसाद के प्रयास से बड़कागांव वासियों के लिए नजदीकी स्थल पर ही समुचित इलाज संभव हो उसके लिए विधायक अंबा प्रसाद लगातार प्रयासरत थी, इसी कड़ी में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अंबा कोविड केयर सेंटर की स्थापना बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में की गई है। अंबा केयर सेंटर में ऑक्सीजन युक्त 30 बेड हैं। विधायक अंबा प्रसाद के प्रयास से ऑक्सीजन सिलिंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीमीटर सहित अन्य उपकरण उपलब्ध कराया गया है।
साथ ही विधायक के द्वारा गंभीर रेफरल मरीजों के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं युक्त 5 आईसीयू बेड तैयार किया गया है। इसके लिए वेंटीलेटर, ईसीजी, मॉनिटर, जंबो सिलेंडर इत्यादि दिया जा रहा है।