पाकुड़। डीसी वरुण रंजन की तस्वीर वाली फेक व्हाट्सएप आईडी बनाकर जिले के अन्य पदाधिकारियों से राशि की मांग करने का मामला प्रकाश में आया है। डीसी इसे फर्जी बताते हुए पदाधिकारियों, शहर के सभी वर्गों व अपने शुभचिंतकों से कोई भी रकम और उपहार देने से मना किया है। साथ ही इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज करा कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
सूचना मिलते ही पुलिस भी संबंधित साइबर अपराधी का पता लगाने में जुट गई है। उक्त फर्जी आईडी के जरिए साइबर अपराधियों द्वारा जिले के कई अन्य गणमान्य लोगों से भी संपर्क कर ऐसी ही मांग की गई है। इन तमाम बातों की पुष्टि आधिकारिक रूप से डीसी कार्यालय से की गयी है। फेक व्हाट्सएप आईडी का नंबर 7207912008 है और इसी नंबर से साइबर अपराधियों द्वारा अधिकारियों या अन्य लोगों से संपर्क किया जा रहा हैं।
साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों, शुभचिंतकों और आमजनों से अपील की है कि अगर इस व्हाट्सएप नंबर या किसी भी अन्य नंबर व अन्य किसी भी अनाधिकृत सोशल मीडिया के माध्यम द्वारा आपसे संपर्क किया जाता है, तो उनके झांसे में न आएं और किसी भी प्रकार की कोई भी वार्तालाप न करें। इससे आपको वित्तीय जोखिम का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा इस मामले की विधिवत सूचना पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ को उपलब्ध करवाई गई है। पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है।